साहब.. ग्राम सचिव व रोजगार सहायक ने जो मजदूर काम पर नहीं गए उनके जॉब कार्ड में अन्य लोगों के नाम चढ़ाकर 50 हजार रुपए निकाल लिए। खेत तालाब के निर्माण भी नहीं किए। पंचायत भवन में बिजली है ना कम्प्यूटर है। मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का कोई रिकार्ड भी नहीं है।

मंगलवार को जनसुनवाई में खालवा ब्लाक की ग्राम पंचायत सरमेश्वर में ‘भ्रष्टाचार की शिकायत करने सरपंच, पंच, देवीलाल, जनपद सदस्यों को ही आना पड़ा। पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले में पहले शायद ही कभी हुआ हो दर्जन से अधिक ग्रामीण प्रतिनिधि , सचिव व रोजगार सहायक सदस्यगणों ने शिकायत करने पहुंचे पंचायत के पदाधिकारी व उनके पतियों को आना पड़ा हो।

जनसुनवाई में पहुंची सरपंच सीता, उप सरपंच देवीलाल, जनपद सदस्य सावित्री, पंच मंगल, लालसिंग, सुरेश, रेखा, संगीता सहित डेढ़ दर्जन से अधिक पंचायत के सदस्यगणों ने लिखित शिकायती में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक देवेंद्र बकोरिया द्वारा पंचायत में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उसके द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती। ग्रामीणों को अब तक विधवा पेंशन, मनरेगा की मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया। सदस्यगणों ने अफसरों से मांग की कि रोजगार सहायक व सचिव को पद से हटाया जाए।

नोट – आपके क्षेत्र की समस्या इस नम्बर पर लिखकर अथवा वीडियो सहित वाट्सएप करे – 8889607033

संपादक -अनंत माहेश्वरी

By MPNN

error: Content is protected !!