जन सम्पर्क अधिकारी बृजेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
हरदा जिले कि टिमरनी विकासखंड के ग्राम सोडलपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में स्थानीय ग्रामीण राम भरोसे ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित सिसोनिया को आवेदन देकर अनुरोध किया कि वह विकलांग है और चलने फिरने में परेशानी होती है। इसलिए उसे ट्राईसाईकिल दी जाए । जिस पर उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए। कुछ ही देर में उपसंचालक सामाजिक न्याय डॉ कमलेश सिंह ने ट्राई साइकिल की व्यवस्था की और मौके पर ही राम भरोसे को ट्राई साइकिल मिल गई। जिससे वह उसी ट्राई साइकिल पर बैठकर खुशी-खुशी अपने घर गया।