अनंत माहेश्वरी की रिपोर्ट –
प्रदेश भर में पुलिस के सरकारी आवासों पर चोरी करने वाले शातिर चोरों को धार पुलिस ने लाखों के माल सहित दबोचा . पूरे घटना की जानकारी देते हुए धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 2 माह से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों की पुलिस लाइन में बने शासकीय आवासों से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों को साइबर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पर्दाफाश कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की है .
खंडवा , खरगोन , होशंगाबाद , हरदा एवं देवास जिलों की पुलिस लाइनों में 35 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के आवासों से करीब 16 लाख 35 हजार रुपए के सोना चांदी के आभूषण और चोरी करने के लिये उपयोग किए जाने वाले सामान को पुलिस ने जब्त किया है . पकड़ाए आरोपियों में पान सिंह अमरिया निवासी बगोली थाना टांडा , अंबाराम भूरिया निवासी गातला थाना टांडा , दीपेंद्र मोहनिया निवासी अलीराजपुर है . वही चोरी किये जाने वाली सामग्री को बिकवाने की भूमिका निभाने वाले बिचौलिए 20 हजार रु के इनामी आरोपी रमेश नरसिंह चौहान जिस पर महाराष्ट्र व तेलंगाना में भी लूट डकैती चोरी के आभूषण खरीदने बिकवाने व शराब बेचने के 64 मामले भी दर्ज है को भी टांडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है . वही सामान खरीदार अलीराजपुर जिले के बोरी निवासी गौरव जैन जिस पर चोरी डकैती की सामग्री खरीदने के 4 प्रकरण दर्ज है उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इस पूरे घटनाक्रम में साइबर क्राइम ब्रांच के निरीक्षक दिनेश शर्मा को सूचना मिली थी कि संदिग्ध आरोपी विगत दिवस गंगवाल बस स्टैंड इंदौर से छाबड़ा बस में सवार होकर कुक्षी की ओर जाने वाले हैं जिस पर साइबर क्राइम ब्रांच के दिनेश शर्मा उसी बस में बैठकर रवाना हुए तथा विभाग को सूचना देकर इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर धार तिरला के बीच नाकेबंदी कर तीनों संदिग्धों को सामान सहित पूछताछ करने बस से उतारा व पूरे मामले में आरोपियों से खुलासा हुआ है , तथा जब्त सामग्री दिन में सोने चांदी के आभूषण चोरी की घटना में उपयोग की जाने वाले सामान जिनकी कुल कीमती 16 लाख 35 हजार है , जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार आरोपी सिलसिलेवार सुनियोजित तरीके से पुलिस लाइन में बने शासकीय आवासों को टारगेट करते थे तथा इनके पास मिले सामान में लाखों के आभूषण चोरी में उपयोग की जाने वाली सामग्री आदि जप्त किए हैं , तथा सघन पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म करना भी स्वीकार किया है और कई खुलासे किए , पुलिस फ़िलहाल आरोपियों से और पूछताछ कर रही है जिनसे कई और गंभीर खुलासे होने की संभावना है.
1. दिनांक 17.12.2022 को फरियादी प्रभुनाथ पिता श्रीकिशन सिंह निवासी न्यु एनजीओ बिल्डींग अरावली 01 पुलिस लाईन खंडवा ने थाना कोतवाली खंडवा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त शासकीय आवास उनके पुत्र निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन का है, वे परिवार सहित ओमकारेष्वर गए थे। दिनांक 16.12.2022 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाष ने शासकीय आवास का ताला तोडकर अलमारी में रखे 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 सोने का हार, 03 सोने की अंगुठी, 02 सोने की चेन, 06 जोड कान की झुमकी, 02 सोने की नथनी, 01 सोने का मांग टिका, 02 सोने के बिस्किट 10-10 ग्राम के, 04 जोड चांदी की पायजप व 30,000/- रू. नगद कुल मश्रुका कीमत 6,30,000/- रू. चुरा कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाष के विरूद्ध थाना कोतवाली खंडवा में अपराध क्रमांक 777/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
2. दिनांक 16.01.23 को फरियादी आरक्षक चालक अनिल पिता मनोहर डोरिया निवासी वैदा ब्लाक क्वाटर न. 91 पुलिस लाईन खरगोन ने थाना कोतवाली खरगोन में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 15.01.23 को मकर सक्रांति का त्यौहार मनाने के लिए बड़वानी गया था। दिनांक 15.01.2023 की दरमियानी रात मंे उसके शासकीय आवास व आस-पास के 04 अन्य अधिकारी/कर्मचारियों के शासकीय आवास के ताले तोडकर उनके सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाष के विरूद्ध थाना कोतवाली खरगोन में अपराध क्रमांक 33/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
3. दिनांक 27.01.23 को फरियादी आरक्षक रविष कामले निवासी पुलिस लाईन छोटी हरदा ने थाना कोतवाली हरदा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिष्तेदार के यहा गया था। दिनांक 26.01.23 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाषों ने उसके शासकीय आवास व अन्य 06 कर्मचारियों के शासकीय आवास के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी कुल मश्रुका कीमत 4,50,000/- रू. चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाष के विरूद्ध थाना कोतवाली हरदा में अपराध क्रमांक 37/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4. दिनांक 28.01.2023 को फरियादी मुकेष पिता उमरावसिंह वर्मा निवासी कालानी बाग ने थाना कोतवाली देवास में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह हेयर सैलून का काम करता है। तथा कालानी बाग देवास में रहता है दिनांक 16.01.2023 को माताजी का देहांत हो जाने से परिवार सहित हाटपिपलिया गया था, दिनांक 28.01.23 की रात्रि में अज्ञात बदमाश ने दरवाजे का ताला तोडकर अलमारी में रखे 01 चांदी का कघौरा, 01 जोड चांदी की पायजेब, 01 जोड बिछिया, 01 नाक की नथ व 3,000/- रू. चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में अपराध क्रमांक 89/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
5. दिनांक 28.01.23 को फरियादी प्रआर. रवि पिता बाबुलाल परिहार निवासी ई-07 न्यु पुलिस लाईन देवास ने थाना कोतवाली देवास में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात्रि गस्त में ड्यूटी पर गया था। दिनांक 27.01.23 की दरमियानी रात में अज्ञात बदमाष ने उसके शासकीय आवास का ताला तोड़कर अलमारी में रखे पत्नी का सोने का हार, 01 सोने की चेन, 04 नग सोने की अंगूठी, 01 नगर सुई धागा कान का, 01 जोड़ कान के टाप्स, कमर करधोना, कान के झाले, 04 चांदी की पायल व 32 हजार नगद रूपये चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना कोतवाली देवास में अपराध क्रमांक 91/23 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।