अनन्त माहेश्वरी कि रिपोर्ट –  

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले कुख्यात अपराधी दुर्लभ कश्यप से प्रेरित खंडवा के तीन नाबालिग आरोपी कुछ बड़ा करना चाहते थे . वे भी जुर्म कि दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते थे . इसलिए उन्होंने अपराध का सहारा लिया और
रविवार देर शाम नमाज पढ़ने जा रहे इमाम सहित एक युवक की आंखों में मिर्च झोंक कर उहे चाकू मार दिया। इस घटना के बाद तीनो फरार हो गये . लेकिन उनका यह जुर्म सीसीटीवी में कैद हो गया . और घटना के अडतालीस घंटे बाद तीनो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये .
खण्डवा में रविवार देर शाम नमाज पढ़ने जा रहे इमाम सहित एक युवक की आंखों में मिर्च झोंक कर बदमाशों ने चाकू मार दिया था। घटना पदम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी माता रोड पर अंजनी टॉकीज के पास घटित हुई .पदम नगर पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे दुबे कॉलोनी में रहने वाले मो. हाफिज पिता मो. उजैफा और मो. तलहा पिता अमीन हाजी को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया । मो. उजैफा पटेल कॉलोनी स्थित मोहम्मदी मस्जिद के इमाम भी है। पुलिस ने इनके बयान दर्ज किए है। घायलों ने तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला करने की बात बताई । घायलों को इलाज के लिए देर रात इंदौर रैफर किया गया।चाकूबाजी कि घटना समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने डीवीआर जब्त कर जांच आरंभ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी पहचान हेतु चालीस से अधिक संदिग्धों को थाने बुलाकर पूछताछ की।
इधर इस घटना के बाद आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोगों ने पदम नगर थाने पर धरना प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर वे थाने के सामने जमीन पर धरना देकर बैठ गए। मामला गर्माते देख सीएसपी पूनमचंद्र यादव व तीनों थानों का पुलिस फोर्स पदम नगर थाने पहुंचा। सीएसपी यादव ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि वे कड़ी कार्रवाई करेंगे। धरना प्रदर्शन बंद करें। इस पर लोगों ने चेतावनी देते हुए प्रदर्शन खत्म किया।

घटना के दूसरे दिन सोमवार को खण्डवा जिले की मस्जिदों के तमाम इमाम एकजुट होकर एसपी ऑफिस पहुंचे। जिन्होंने मस्जिदों के इमामो को सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग के सम्बन्ध में एक ज्ञापन एडिशनल एसपी सीमा अलावा को सौंपा . जिन्हें एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की खोज की जा रही है। शहर में स्थिति नियंत्रण में है।

गौरतलब है कि इसके पहले खण्डवा के मोघट थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शनिवार की रात शास्त्री नगर में गणेश मंदिर के पास आरोपी मौसीन उर्फ कालू निवासी रामेश्वर टेकड़ा ने राम पिता गजानंद पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते  हुए रविवार को अदालत में पेश कर दिया था। इस घटना को एक दिन भी नही हुआ कि इमाम सहित एक युवक को चाकू मारने कि दूसरी वारदात घटित हो गई . जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया . सोमवार को    मुस्लिम, दलित नेता फरहाज़ शेख ने आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन सौंपा कि थाना कोतवाली क्षेत्र में सम्यक गोल्ड कॉलोनी सिहाड़ा रोड के पास कुछ नकाबपोश बदमाशों ने सुबह उन पर मॉर्निंग वॉक के दौरान हमला किया।लेकिन वे बाल बाल बच गए।संवेदनशील शहर खण्डवा में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना ने पुलिस प्रशासन को चिंता में दिया . नगर में अप्रिय स्थिति निर्मित होने के पहले ही पुलिस ने खोजबीन तेज करते हुए चाकूबाजी कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की . खण्डवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मुताबिक तीन नाबालिग अपचारी गिरफ्तार किए जा चुके है। यह दुर्लभ कश्यप नाम के गुंडे से प्रभावित थे। जो शहर में कुछ बड़ा करना चाहते थे। इनकी पहचान सीसीटीवी के माध्यम से की गई। जो खण्डवा के शिवाजी नगर के निवासी है। पुलिस के अनुसार घायलों की हालत में सुधार है। खण्डवा में इमाम और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के एक आरोपी कामन है, जो अभी फरार है  जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

By MPNN

error: Content is protected !!