डेस्क रिपोर्ट –
खण्डवा जिले के थाना खालवा क्षेत्र के ग्राम देवली में पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही खालवा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बद्री यादव की हत्या के आरोपी माखन यादव के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था। लगभग दो साल पूर्व बद्री यादव ने माखन यादव को मारा था। जिसमें बद्री यादव धारा 307 अंतर्गत पकड़ा जाकर जेल भेजा गया था ।
आज सुबह देवली से तालियां इलाके के जंगल में बद्री यादव अपने फूफा तुलसीराम यादव के साथ एक बाबा के पास पूजा के लिए गया था। वहीं पर घात लगाया माखन यादव उनके साथियों ने बल्लम फरसे से कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों को मार डाला। घटना की सूचना मृतक बद्री यादव के पुत्र तूफान यादव ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची खालवा थाना पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी अभी गिरफ्त में नही आये है।