अखिल भारत हिंदू महासभा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह चौहान के प्रथम नगर आगमन पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य वाहन रैली के रूप में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत सत्कार किया.
स्वागत रैली हरसूद नगर के फटाका मार्केट ,खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर संत बुखार दास बाबा के आश्रम पहुंचकर समाप्त हुई . अनेक स्थानों पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह चौहान का स्वागत किया गया . से रेलवे स्टेशन रोड महाराणा प्रताप चौराहा पर राजपूत समाज द्वारा स्वागत कर प्रदेश अध्यक्ष का तुलादान किया . समापन अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि रमेश चंद्र उर्फ गुड्डा अग्रवाल एवं नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र अग्रवाल ने अखिल भारत हिंदू महासभा की सदस्यता ग्रहण की. नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नवीन दायित्व की घोषणा की गई . जिसमें महेंद्र अग्रवाल प्रदेश विधिक सलाहकार , रमेशचंद्र अग्रवाल जिला संरक्षक,रामजीवन राजपूत पटाजन जिला उपाध्यक्ष,गोविंद राजपूत जिला उपाध्यक्ष, शिवनारायण साद छीपाबड़ प्रदेश मंत्री संतोष जी रघुवंशी खालवा तहसील उपाध्यक्ष सुभाष हाड़ा किल्लौद मंडल अध्यक्ष, गणेश जी मालाकार रोशनी मंडल अध्यक्ष,नीरज सनखेरे हरसूद युवा मंडल अध्यक्ष, एवं अन्य दायित्व की घोषणा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता निलेश कौशल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा वीर सिंह राजपूत प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ गौरीशंकर जी टाले, जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद प्रजापति,जिला उपाध्यक्ष अनिल जी शकरगये जिला कोषाध्यक्ष सुशील जी जैन, अजय जी मारकंडे जिला संगठन मंत्री, तुषार ढवले, अंकुर चौहान पीयूष मित्तल संतोष रघुवंशी, रामचंद जी सोनी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता निलेश कौशल के द्वारा किया गया।।