अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट

सरकारी स्कूल में पढ़ा लिखा एक मजदूर का बेटा आगामी 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर देश की संसद को सम्बोधित करेगा । जिसका चयन मध्यप्रदेश सरकार ने किया है।

रविन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विषय पर वक्तव्य देने के लिए देश भर से पच्चीस युवाओं का चयन किया गया है। जिसमे से सात वक्ता रविंद्र नाथ टैगोर जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित देश की प्रमुख हस्तियों के सामने रखेंगे। इन्ही सात युवाओं में से एक है मौसम सिंह राजपूत, जिसका चयन मध्यप्रदेश सरकार ने किया है।

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले के ग्राम छनेरा निवासी युवक मौसम सिंह राजपूत ने सरकारी स्कूल में ही पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद इंदौर के होल्कर कालेज से बायोलॉजी विषय मे ग्रेजुएशन किया।स्कूल जीवन से अब तक विभिन्न वाद विवाद प्रतियोगिताओं में हमेशा अव्वल रहने वाले मौसम सिंह राजपूत ने भोपाल में आयोजित अद्वैत जागरण शिविर के दीक्षांत समारोह में आचार्य शंकर के प्रकरण ग्रंथ तत्वबोध पर अपने विचार रखे थे। जिसकी सराहना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी।

9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर देश की संसद को सम्बोधित करने की ख़बर मिलते ही मौसम के गांव एवम घर मे छनेरा में खुशी का माहौल है। उसकी माँ सुनीता राजपूत बेटे की इस सफलता से बहुत खुश है। जिसका कहना है कि अब तक हम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सिर्फ टीवी पर ही देखते थे। अब उनके बेटे को मोदीजी से मिलने का मौक़ा मिलेगा। उनका बेटा संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात सबके सामने रखेगा।

मौसम राजपूत को कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिल्ली बुलाया जा चुका है। जिसने बताया कि इस वर्ष हम 9 मई को विश्व मानव रविंद्र नाथ टैगोर जी की एक सौ बासठ वी जयंती मनाने जा रहे हैं। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा संसद भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सम्मिलित होने के लिए देश भर से पच्चीस युवाओं का चयन किया गया है। जिसमे से सात युवक रवींद्र नाथ टैगोर जी के जीवन दर्शन पर सांसद को सम्बोधित करेंगे। मौसम सिंह राजपूत ने प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया । जिनकी बदौलत उसे यह मौक़ा मिला है।

रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर भारत सरकार द्वारा संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में छनेरा जैसे छोटे गांव का युवा कार्यक्रम को सम्बोधित करेगा। इसकी जानकारी लगते ही परिवार में खुशी का माहौल है। परिजन भी मौसम की माँ से मिलने और उन्हें बधाई देने उसके घर पहुंच रहे है।मौसम के परिजन सौरभ सिंह राजपूत ने बताया कि मौसम हमेशा से ही प्रखर वक्ता रहा है। आज उसे यह मौक़ा मिला , जिससे गांव में खुशी का माहौल है।

By MPNN

error: Content is protected !!