कांग्रेस कार्यकर्ता ने अनोखे तरीके से मनाया कर्नाटक की जीत का जश्न

कर्नाटका में कांग्रेस की जीत का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला .विदिशा में कुछ अलग अंदाज में जीत का जश्न मनाया गया .  जहां युवक कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी सागर मोतियानीदूल्हा बनकर  घोड़ी पर सवार हुए और शादी की खुशी के साथ कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया.  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए हैं .जहां कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है .कांग्रेस की जीत का देश के कई हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है .तो विदिशा में मोतियानी परिवार द्वारा खुशी के मौके को  को अलग तरीके से मनाया . जब परिणाम सामने आए तब दूल्हा बने सागर मोतियानी मंदिर से बाहर निकलने के साथ घोड़े पर सवार थे . उसी दौरान इस जीत की सूचना उन्हें मिली उन्होंने तुरंत ही अपनी पार्टी और युवक कांग्रेस का झंडा हाथों में लिया और घोड़ी पर बैठे-बैठे उसे लहराने लगे। शादी की खुशी और कर्नाटका की जीत की खुशी  उन्होंने कुछ इस तरीके से जाहिर की . वही कांग्रेस नेता सुरेश मोतियानी का कहना है कि हमारी बहू घर में प्रवेश करके आई है.  तब हमें कर्नाटक में जीत की खुशी मिली हमें उम्मीद है कि समय के साथ देश और प्रदेश में भी कांग्रेस अपनी जीत हासिल करेगी.

By MPNN

error: Content is protected !!