छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक अजीब तरह के मामले की शिकायत प्राप्त हुई। इस शिकायत में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। इतना ही नहीं पति ने बेडरूम में भी कैमरा लगा दिया है जिससे उसकी निजता के भंग होने का खतरा बना रहता है। पत्नी ने बताया कि उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। पति एक दूसरी महिला के साथ अफेयर में होने के कारण उसे तलाक देने के लिए प्रताड़ित कर रहा है।
दरअसल छतरपुर की सीताराम कॉलोनी में रहने वाली महिला रेखा शर्मा ने बताया कि लगभग 16 साल पहले 2007 में उसका विवाह सीताराम कॉलोनी में रहने वाले अरविंद शर्मा के साथ हुआ था। अरविंद शर्मा पेशे से शिक्षक है और छतरपुर के मुकरवा गांव में पदस्थ है। शिक्षक ने एक महिला शिक्षिका के साथ अवैध संबंध बना रखे हैं, इसलिए अब वह मुझे और मेरे दो बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता। पति ने पत्नी से अलग होने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी भी लगा रखी है। जिले के कुटुम्ब न्यायालय में यह मामला विचाराधीन है। महिला ने बताया कि उसका पति अरविंद शर्मा चाहता है कि मैं अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली जाऊं ताकि वह दूसरी शादी कर सके। इसीलिए तरह-तरह के प्रयोजन कर वह मुझे प्रताड़ित करता है। पिछले दिनों पति ने मुझ पर 24 घंटे नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं जिसके कारण मेरी निजता भंग हो रही है। महिला ने इस बात की शिकायत कुटुम्ब न्यायालय से भी की है जिसके बाद अदालत ने सिटी कोतवाली पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। हालांकि सिटी कोतवाली को निर्देश देने के बावजूद जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो महिला एसपी आफिस पहुंची और आवेदन देते हुए उसने न्याय की गुहार लगाई है
वहीं इस पूरे मामले में महिला के पति अरविंद शर्मा ने अलग ही कहानी बयां की है उन्होंने अपनी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं अरविंद का कहना है की उसने बेडरूम में कोई कैमरा नही लगवाया बल्कि सेल्फ डिफेंस के लिए घर मे कैमरे लगवाये हैं क्योंकि उनकी पत्नी की नजर उनकी प्रोपर्टी पर है ।