बालाघाट जिले के कटंगी में एक ऐसी शादी हुई है, जो चर्चा का विषय बन गई । क्योंकि वर वधु ने दांपत्य जीवन में प्रवेश करने के साथ ही अंगदान करने का निर्णय किया है । वर प्रभात और भूमेश्वरी वधु दोनों ने मरणोपरांत अपने पूरे शरीर का अंगदान के रूप में स्वास्थ्य विभाग को सौंपने का ऐलान किया है ।

वर प्रभात बर्मन जबलपुर के रहने वाले हैं और वधू भुमेंश्वरी बिनाके कटंगी (बालाघाट) की रहने वाली है । जिनके वैवाहिक दांपत्य जीवन का मंगलमय विवाह बीती सानन्द संपन्न हुआ । बरात बड़े धूमधाम से पहुंची थी और लगन लगने के साथ ही वर वधु ने मरणोपरांत अपने शरीर का दान करने की घोषणा की। जिसके साक्षी सैकड़ों की संख्या में दोनों पक्ष के बराती बने। हालांकि पूरी विभागीय प्रक्रिया आगामी समय में होना है लेकिन अंगदान किए जाने की घोषणा एक मिसाल बन गई । अंगदान कर निश्चित ही ऐसे व्यक्तियों के जीवन को बचा सकते हैं जो किन्हीं कारणवश विविध परिस्थिति में पहुंच गए हैं। इस संबंध में वर-वधू ने चर्चा करते हुए अंगदान करने के संदर्भ में बताया कि वह क्यों अंगदान करना चाहते हैं । वर प्रभात ने बताया कि वह 2007 मे टीवी में एक कार्यक्रम देखकर और दूरदर्शन पर मोहन फाउंडेशन में इस तरह से अंगदान होता है की जानकारी मिली थी। इसके अलावा फिल्म अभिनेता सलमान खान द्वारा बोन दान करने से प्ररेणा मिली। अभी तक ऐसे शुभ कार्य में अंगदान की बात नहीं होती है । इसलिए वैवाहिक अवसर पर अंगदान करने का निर्णय इसलिए भी लिया ताकि लोगों के बीच में ऐसी बातें अधिकाधिक पहुंच सके । उसने बताया कि दंपति जीवन में जुड़ने वाली पत्नी से भी उन्होंने इस बात को विवाह के पहले रखा तो वह भी स्वयं ही मेरे साथ अंगदान करने के लिए तैयार हो गई है। प्रभात ने कहा कि वह अंगदान इसलिए भी करना चाहते हैं कि हम मरने के बाद भी किसी दूसरे को जीवनदान दे सके। और इस तरह के कार्य के लिए हर किसी को ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रम, किसी मांगलिक कार्यक्रम मैं ऐसा कार्य करना का उन्होंने आव्हान भी किया ।

By MPNN

error: Content is protected !!