सतना से उत्तम पाण्डेय कि रिपोर्ट
सतना जिले की उचेहरा अतरवेदिया ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच रही कस्तूरीबाई कुशवाहा के पति 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा की करीब 40 वर्षीय दूसरी पत्नी ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया । सभी बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं . जो जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में एडमिट हैं।
मध्य प्रदेश के सतना जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। मां की उम्र 42 और पिता की उम्र 62 साल है।प्रीमेच्योर डिलीवरी होने की वजह से बच्चों का वजन बेहद कम है। लिहाजा उन्हें जिला अस्पताल के स्पेशल न्यूटेल केयर यूनिट एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।
उचेहरा थाना क्षेत्र के ग्राम अतरवेदिया के पूर्व सरपंच पति 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा के घर खुशिया लौट आई। दरअसल पहली पत्नी के जन्मे लड़के की 18 वर्ष की आयु में सड़क हादसे में मौत हो गई थी।इस घटना के बाद गोविंद बुरी तरह से टूट चुके थे कुशवाहा दांपत्य जीवन में मायूसी छा गई थी। दूसरी संतान के लिए गोविंद कुशवाहा ने अपनी पहली पत्नी को डॉक्टर दिखाया लेकिन काफी लास्ट के बाद भी कस्तूरी बाई मां नहीं बन सकती।
दोनो पति पत्नी उदास थे और फिर पहली पत्नी कस्तूरी बाई ने पति को दूसरे विवाह का दबाब डाला। 5 साल पहले 65 वर्ष की आयु में दूसरी शादी कराई और आज मंगलवार को दुसरी पत्नी हीरा बाई ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया। तीनो बच्चे लड़के है। और स्वस्थ भी है। कस्तूरी बाई अतर्वेदिया पंचायत की सरपंच रह चुकी है ।