अनन्त माहेश्वरी कि रिपोर्ट –
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में प्रदेश की पहली पंप स्टोरेज पावर परियोजना हेतु कार्य योजना बनाई जा रही है . इस परियोजना से 525 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा सकेगा. 4200 करोड़ रुपए लागत की यह परियोजना वर्ष 2030 तक कार्य करने लगेगी . दिन में सोलर से पैदा होने वाली सरप्लस बिजली से संचालित पंप स्टोरेज पावर परियोजना हेतु भोपाल रोड पर बांध से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। नदी से पानी 45 मीटर गहरी और 24 मीटर चौड़ी नहर से बांध के पिछले हिस्से तक पानी को लाया जाएगा। एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वीके सिन्हा के अनुसार जिस समय बिजली की मांग कम रहेगी तब ही सरप्लस सोलर पावर का उपयोग करके बिजली के पीक आवर्स के छह घंटे के लिए 25 एमसीएम पानी पंपिंग किया जाकर पानी को बाँध में स्टोरेज किया जाएगा। एक्सेस सोलर एनर्जी का उपयोग करके बांध से डिस्चार्ज हो चुके पानी को पुनः पम्पिंग करके बांध में भरा जाकर पीक आवर में उसी पानी से बिजली बनाई जाने की योजना मध्य प्रदेश के खण्डवा मे आकार लेगी। जो सुबह-शाम पीक आवर्स में बिजली की अतिरिक्त मांग को पूरा करने में कारगर साबित होगी। सोलर पावर की बिजली 3.25 रुपए प्रति यूनिट रहती है। मांग बढ़ने पर शाम के समय बिजली 8 से 9 रुपए यूनिट तक बिकती है।
नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचडीसी) द्वारा प्रस्तावित 525 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली पंप स्टोरेज पावर परियोजना को प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। केंद्र सरकार से अनुमति के बाद इसका निर्माण शुरू हो जाएगा।एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक वीके सिन्हा ने बताया कि खंडवा जिले के नर्मदानगर में इंदिरा सागर बांध के पास 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण एनएचडीसी करेगा। इसके लिए इंदिरा सागर परियोजना के मौजूदा जलाशयों इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर के बैकवाटर का इस्तेमाल किया जाएगा। इस पंप स्टोरेज परियोजना की मदद से बनेनी वाली बिजली राज्य की जरूरतों को पूरा करेगी। पंप स्टोरेज पावर प्रोजेक्ट के लिए प्रारंभिक सर्वे चुका है। इसके लिए प्रदेश सरकार की अनुमति भी मिल चुकी है। अब एक साल में डीपीआर बनाई जाएगी। इसके बाद पर्यावरण स सहित अन्य विभागीय अनुमति एक साल में मिल जाएगी। तय समय पर काम शुरू होने से पांच साल में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।