ग्वालियर

वीआईपी ओर प्रीमियम ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में वेजिटेरियन यात्रियों को परोसे गए छोले और पास्ता में मांस के टुकड़े निकलने का मामला सामने आया है। दो यात्रियों की शिकायत के बाद आईआरसीटीसी ने इस संबंध में जिम्मेदार कर्मचारी को कार्य से हटा देने की बात कही है। दरअसल शनिवार को सी-7 कोच में यात्रा करने वाली कनिका मोदी ने पास्ता और आरके तिवारी व उनकी पत्नी प्रीति ने छोले कुलचे मंगाए थे। इन दोनों की खाद्य सामग्री में मांस के टुकड़े निकले। तिवारी दंपती ने खाने का वीडियो बनाकर अपनी बेटी कनिष्का को भेज दिया। बेटी ने इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और आईआरसीटीसी को भेज दी। रेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू करवाकर कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। शिकायत करने वाले यात्री का कहना है कि जब उन्होंने सुपरवाइजर से शिकायत की तो उसका तर्क था कि खाना ट्रेन में नहीं बनता। यह ग्वालियर बेस किचन से चढ़ाया जाता है जो पैक होकर आता है। वही वे परोसते हैं। वहीं IRCTC ने ट्वीट के जरीए कहा है… गतिमान एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री की शिकायत पर कैटरिंग कंपनी एरेनको पर जुर्माने की कार्रवाई आईआरसीटीसी द्वारा की गई है। साथ ही जिम्मेदार कर्मचारी को हटा दिया गया है।

 

By MPNN

error: Content is protected !!