तंत्र-मंत्र कर संतान प्राप्ति और समस्या निदान के देता था टिप्स
अगर आप भी सोशल मीडिया पर वीडियो देख किसी पर भी विश्वास करने लग जाते हैं, तो संभल जाइए। गुना पुलिस ने ऐसे ही शख्स को भोपाल से गिरफ्तार किया है। लोगों को झांसे में लेने के लिए उसने यूट्यूब पर चैनल बना रखा था। वीडियो में तंत्र-मंत्र कर संतान प्राप्ति समेत पारिवारिक समस्याओं का निदान बताता था। यहीनहीं, वह बकायदा दरबार भी लगाता था। उसके दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में कई भक्त भी बन गए थे।
रुपए दोगुने करने का लालच देकर म्यूचुअल फंड समेत पॉलिसी में इन्वेस्ट के नाम पर पैसे ले लिए। इन पैसों को सट्टे में लगा देता था। आरोपी ने पुलिस के सामने 60 लोगों से करीब 5.50 करोड़ रुपए की ठगी कबूल की है।
मामला गुना जिले के चाचौड़ा पुलिस अनुभाग के अंतर्गत मृगवास क्षेत्र का है। एक महिला ने उज्जैन के रहने वाले योगेश मेहता के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को भोपाल के होटल से गिरफ्तार कर लिया इस यूट्यूबर फर्जी बाबा की कुंडली खंगाली, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।महिला ने की थी ठगी की शिकायत
चाचौड़ा विकासखंड के मृगवास क्षेत्र के बांसाहेड़ा की रहने वाली पूजा परिहार ने 23 जून को मृगवास थाने में शिकायत की थी। उसने बताया था कि करीब एक साल पहले यूट्यूब पर वीडियो देखा था, जिसमें एक व्यक्ति जीवन से संबंधित परेशानियों के बारे में बता रहा था। वीडियो के नीचे दी गई लिंक में मोबाइल नंबर भी दिया गया था। उस नंबर पर संपर्क किया, तो बात करने वाले शख्स ने अपना नाम योगेश पुत्र पुरुषोत्तम मेहता निवासी बालौदा लक्खा, उज्जैन बताया।
उसने खुद को आईडीबीआई बैंक में एजेंट होना बताया। बातचीत के दौरान योगेश मेहता ने उसे भरोसे में लेकर म्युचुअल फंड में रुपए इन्वेस्ट कर अधिक लाभ कमाने के लिए कहा। झांसे में आकर पूजा ने 5.50 लाख रुपए दे दिए। इन रुपयों की योगेश मेहता ने रसीद व पॉलिसी भी नही दी जब पूजा ने पॉलिसी मांगी, तो टालमटोल करता रहा। पुलिस ने योगेश मेहता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।