एन के मीणा की रिपोर्ट – 

आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं की मुश्किलें और बढ़ती हुई नजर आ रही है इंदौर की फैमिली कोर्ट में नारायण साईं की पत्नी ने तलाक के लिए याचिका लगाई है जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में सूरत जेल में बंद नारायण साईं की मुश्किलें और बढ़ सकती है . इंदौर में रहने वाली उनकी पत्नी ने कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगाई है .जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी वही नारायण साईं की पत्नी के वकील रोहित यादव ने बताया कि इस पूरे मामले में कोर्ट में 2 सप्ताह बाद सुनवाई होगी. तो वही नारायण साईं की पत्नी ने तलाक की याचिका लगाने के साथ ही एकमुश्त पांच करोड़ रुपयों की मांग भी नारायण साईं से कोर्ट के माध्यम से की है. वही इस पर फैसला होने के बाद आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ेगी. फिलहाल नारायण साईं नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है .वही एडवोकेट रोहित यादव के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि नारायण साईं की पत्नी जानकी ने 5 साल पहले नारायण साईं के खिलाफ मासिक भरण-पोषण के लिए भी याचिका लगाई थी. जिस पर कोर्ट ने 50 हजार रुपया महीना देने के आदेश दिए थे .लेकिन आज तक उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला . इसके बाद पत्नी की याचिका पर नारायण साईं की संपत्ति कुर्क करने के आदेश भी दिए थे .लेकिन उसका भी पालन नहीं हुआ है बता दे इंदौर में रहने वाली जानकी से नारायण साईं ने 22 मई 1997 को शादी की थी तो वही उसके खिलाफ इंदौर में घरेलू हिंसा से जुड़ा केस भी विचारधीन है .फिलहाल जिस तरह से नारायण साईं की पत्नी ने फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दायर किया है ,और उसके साथ ही 5 करोड रुपए की मांग की है जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होगी उसके बाद देखना होगा कि कोर्ट इस पूरे मामले में किस तरह से आगे सुनवाई करता है।

By MPNN

error: Content is protected !!