ग्वालियर में बाइक सवार दो लुटेरों ने खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी ऊषा सिंह को उस वक्त निशाना बनाया, जब वे रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. तभी बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उनके साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा का ग्वालियर के विंडसर हिल टाउन में H- 30 मकान है, यहां उनकी पत्नी निवास करती हैं.
उनकी पत्नी रोजाना की तरह रविवार की सुबह भी घूमने निकली थी. वह मॉडल टाउन के पास पहुंची थी. तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए. कलेक्टर की पत्नी ऊषा सिंह ने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय थाना पुलिस से की है. लूट की घटना की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस लगातार बाइक सवार लुटेरों को ढूंढने में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है. लेकिन लुटेरों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया की पुलिस सीसीटीवी में दिखाई दे रहे बदमाशों के हुलिए से उनकी पहचान करने में जुटी हुई है. कलेक्टर कार्यालय के पीछे वीआईपी इलाके में घटी इस वारदात से शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं ? फिलहाल पुलिस सरगर्मी से लुटेरों की तलाश कर रही है.