सीधी जिले के भाजपा सीधी विधायक पं. केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का वीडियो वायरल हो के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे ,आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने. गौरतलब है की पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला वायरल वीडियो में  एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे है . भाजपा नेता द्वारा नशे की हालत में की गई अमानवीय हरकत कि निंदा हो रही है .

सीधी जिले के अंतर्गत सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि के रुप में जाने वाले प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां एक व्यक्ति के ऊपर वे पेशाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 9 दिन पहले का है। कहां सीधी जिले के कुबरी बाजार मैं मानसिक रूप से विक्षिप्त यह व्यक्ति बैठा हुआ था जहां प्रवेश शुक्ला के द्वारा नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व विधायक प्रतिनिधि थे। और वर्तमान में वे सक्रिय भाजपा के कार्यकर्ता हैं। सामान्य से परिवार के प्रवेश शुक्ला रहने वाले हैं।
सीधी मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की इस मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे ,आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने..अपराधी की ना तो कोई जाति होती है…अपराधी का ना कोई धर्म होता है…अपराधी की ना कोई पार्टी होती है…अपराधी केवल अपराधी होता है..
वही वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर रात्रि 2 बजे गिरफ्तार कर लिया. जिसे गिरफ्तार कर बहरी थाने ले जाया गया ।

By MPNN

error: Content is protected !!