नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 15 हजार मरीज हुए लाभान्वित

मुरैना। देशभक्ति जन सेवा के उद्देश्य में सफल आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने पीड़ित मानव की सेवा में आज उस समय ख्याति हासिल कर ली जब उन्होंने अपनी पूज्य माता शांति देवी सिकरवार की 25वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बागचीनी के जेबीएल कालेज में एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का परमार्थ आयोजन किया। जिसमें दस हजार से अधिक रोगी लाभान्वित हुए आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार स्वयं शिविर में मरीजों की चिकित्सा में एक सेवक की तरह दीन दुखियों को चिकित्सा पहुंचाने में सहभागी बने।
ज्ञात रहे कि सिकरवारी का यह ग्रामीण अंचल चिकित्सा सुविधा के लिए मोहताज था, महंगी चिकित्सा उन गरीबों तक कैसे पहुंचे उसका मार्ग आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने आज प्रसस्त किया। शिविर सुबह 9 बजे प्रारंभ हो कर देर शाम 5 बजे तक चलता रहा। इस दौरान शिविर में दूरदराज से आए दीन दुखी मरीजों को चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नि:शुल्क उपचार के साथ की। शिविर में नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए 200 मरीजों को चिन्हित किया गया, उन्हें ग्वालियर बसों से रवाना किया गया। शिविर में समाजसेवी चिकित्सक डॉ साकेत जाति, डॉ. आरकेएस धाकड़, डॉ संतोष यादव, डॉ. हीतेन्द्र यादव, डॉ. ओपी शुक्ला, डॉ. अनुराग सिकरवार, डॉ मयूना सिकरवार, डॉ अनमोल अरोड़ा, डॉ विनोद धाकड़, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. कमल सिंह भदोरिया, डॉ प्रियंका कुशवाह, डॉ नारायण हरि शर्मा, डॉ सुरेंद्र यादव, डॉ आभा, डॉ खितिज, डॉ दीपक, डॉ गिरीश डॉ. यात्राक्स, डॉ. जनक सिंह कुशवाह, डॉ, जीतेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ हितेंद्र सिंह, डॉ. सतीश सिंह कुशवाह, डॉ हरिओम कुशवाह, डॉ. आदित्य कुमार खरे, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, डॉ सजल अहिरकर, डॉ. कमलकान्त नीमा, डॉ. प्रियंका, डॉ. आदित्य, डॉ पार्थ, डॉ आशीष, डॉ अक्षय उपस्थित रहे। शिविर में तकरीबन 15 हजार मरीजों लाभान्वित हुए। इस मौके पर संत कृपाल महाराज, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मलित रहे।

By MPNN

error: Content is protected !!