श्रीकांत मिश्रा की रिपोर्ट – 

दमोह जिले के हटा थाना अंतर्गत कुआंखेड़ा गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब एक युवती बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी मिली। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से कीटनाशक दवा की शीशी बरामद हुई है। युवती को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवती की उम्र 19 साल बताई जा रही है। वह पढ़ाई करने के लिए हिनौती गांव से बस से कुम्हारी आती जाती थी। पुलिस पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, युवती को आरिफ खान नामक युवक प्रताड़ित कर रहा था, यहीं नहीं उसने उसके मां-बाप को भी जान से मारने की धमकी दी थी। इस वजह से परेशान युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। वहीं अगर इस पूरे घटनाक्रम की बात करें तो युवती के स्पष्ट रूप से बयान सामने आने के बाद ही सच से पर्दा उठ पायेगा। सवाल ये भी उठता है कि क्या युवक उससे छेड़खानी किया करता था, क्योंकि आरोपी को बस का मालिक बताया जा रहा है। फिलहाल हटा पुलिस मामले की जांच के बाद पूरी जानकारी देने की बात कर रही है, वहीं आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

By MPNN

error: Content is protected !!