एन के मीणा की रिपोर्ट-

इंदौर में एक बार फिर से आदिवासी समाज के युवकों के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है  तो वहीं घायलों का इलाज एम वाई हॉस्पिटल में किया जा रहा है….।

घटना राऊ थाना क्षेत्र के ट्रेजर फेंटेसी की है । बिजलपुर के रहने वाले सुमित चौधरी व अन्य लोगों ने दो लोगो ने आदिवासी युवकों के साथ जमकर मारपीट की । उसका एक वीडियो भी बनाया । घायल हुए दोनों ही आदिवासी युवक का कहना है कि दोनों बाइक चलाकर जा रहे थे कि तभी बाइक फिसल गई ।

जिसपर वहां पर मौजूद सुमित चौधरी जो गार्ड की नौकरी करता है ।उससे गाड़ी खड़ी करने के लिए बोला तब उसने अपशब्द बोले , दोनों ही तरफ से जब अपशब्द कहे गए,  उसी दौरान सुमित ने डंडे से वार कर दिया और उसके बाद गाड़ी में बैठा कर पीड़ित युवक को गोडाउन में ले जाया गया।  वहां उसके साथ मारपीट की जाने लग गई तभी पीछे से बड़ा भाई भी आ गया और उसे भी जमकर पीटा गया।   देर रात  दोनों  भाई ध्यान छुड़ाकर वहां से भागे और समाजजनों को बताया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमवाई हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां उनका इलाज जारी है
वहीं पूरे मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और पीड़ित युवकों से चर्चा कर एसटीएससी सहित तमाम धाराओं में सुमित चौधरी और जयपाल सिंह बघेल और प्रेम सिंह परमार पर कार्रवाई की गई । जो भी अन्य लोग इस घटनाक्रम में शामिल हैं उनके भी तलाश की जाएगी और तत्परता से इस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही गई । सुमित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां एक और आदिवासियों के साथ प्रदेश में दुर्व्यवहार और अमानवीय व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही है। इसको लेकर जयस और भीम सेना से जुड़े नेता स्तर पर आंदोलन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं ।

By MPNN

error: Content is protected !!