शिक्षा विभाग की लापरवाही या …मंत्री जी की बड़ी लापरवाही
एक बड़ी लापरवाही झाबुआ जिले में सामने आई । मामला आदिवासी विकास विभाग में हुए ट्रांसफर को लेकर विवादों में आ गया है । जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जो झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री भी है उनकी अनुशंसा पर अप्रैल माह में रिटायरमेंट हो चुके सज्जन सिंह डामर सहायक अध्यापक बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामनिया पेटलावद का ट्रांसफर कर दिया गया…जिसको लेकर मामला चर्चा में बना हुआ है आखिर सेवा निवृत्त शिक्षक का तबादला कैसे हो गया जो कि एक घोर लापरवाही है…
पूरे प्रदेश में फिलहाल तबादलों का दौर जारी है इसी कड़ी में झाबुआ में भी तबादला सूची लगातार जारी हो रही है…उसी में से एक बड़ी चूक विभाग द्वारा हुई है जिसको लेकर मामला चर्चा में बना हुआ है…
ढोल नगाड़ों के साथ सेवा निवृत्त शिक्षक का विदाई समारोह रखा गया था। परिवारजनों ने नाच गाकर मनाई थी खुशियां ..साथ ही खुद सेवा निवृत्त शिक्षक भी जमकर थिरके थे।इस तबादले के बाद सेवा निवृत्त शिक्षक भी हैरान है..