अनंत माहेश्वरी की रिपोर्ट-

खंडवा के सूरजकुंड शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को भी पीएम श्री के लिए चयनित किया गया है यहां पर बच्चों को अब हाई लेवल एजुकेशन दिया जा रहा है सभी बच्चों की वेबसाइट तक बनाई गई है।

मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में 11 स्कूल प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-एसएचआरआइ ) योजना के तहत पीएम श्री स्कूल चयनित किए गए हैं।
शिक्षा की नई नीति के तहत पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाई होगी। विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकासित किया जाएगा। इस योजना के तहत 11 शासकीय स्कूलों को चिह्नित किया गया है। चयनित स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की कार्य योजना शुरू कर दी गई है। इन स्कूलों में कॉलेज की तरह सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाया जाएगा।

सूरजकुंड हायरसेकंडरी स्कूल के प्रिंसीपल संजय निम्भोरकर ने बताया की माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के प्रोग्राम अनुसार स्कूल में दो अलग -अलग कम्प्यूटर लैब है। जिसमे अत्याधुनिक कम्प्यूटर लगे हुए है । छात्राओं को वर्चुअल कीबोर्ड एवम स्क्रीन पर थ्रीडी प्रजेंटेशन के माध्यम से पढ़ाया जाता है। खास वात यह है कि इस स्कूल में 9वी से 12वी के हर विद्यार्थी की खुद की वेबसाइट बनाई गई है।

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-एसएचआरआइ ) योजना के तहत मौजूदा स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत जिले के प्रत्येक ब्लाक में अलग-अलग 11 विद्यालयों का चयन किया गया है। आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। खंडवा के सूरजकुंड शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को भी पीएम श्री के लिए चयनित किया गया है यहां पर बच्चों को अब हाई लेवल एजुकेशन दिया जा रहा है सभी बच्चों की वेबसाइट तक बनाई गई है

पीएम श्री स्कूल में उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ खेलकूद के अलावा कराटे और सेमेस्टर सिस्टम से क्लासेस ली जाएगी इसको लेकर छात्राओं में उत्साह है।

छात्रा दीक्षा राजवीर एवम प्रियन्शा कश्यप ने बताया की उन्हें किसी भी बड़ी प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सुविधा इस सरकारी स्कूल में मिलने लगी हैं।

पीएमश्री में आदिवासी बहुल हरसूद और बलड़ी विकासखंड के दो स्कूल पीएमश्री स्कूल के लिए चयनित किये गए है। भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चयन किए गए पीएमश्री विद्यालयों की सूची में मालूद, छैगांव माखन ब्लॉक में अहमदपुर, हरसूद में माध्यमिक स्कूल शिवरिया, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल हरसूद, खालवा में प्राथमिक विद्यालय डाभी, खंडवा ब्लॉक में गवर्नमेंट हायर सेकंडरी अमलपुरा, माध्यमिक स्कूल बोरगांव खुर्द, गवर्नमेंट हायर सेकंडरी एमएलबी, सूरजकुंड, पंधाना में बोरगांव बुजुर्ग और पुनासा में भोगानवा को पीएम श्री स्कूल योजना के तहत आदर्श स्कूल बनाएं जाएंगे।

By MPNN

error: Content is protected !!