अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट –
खंडवा जिले के मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है , बताया जा रहा है कि शराब बेचने वाले आरोपी बद्री मेहता से चौकी प्रभारी ने मारपीट कर रिश्वत मगाने के आरोप लगे है। जिसकी शिकायत खंडवा एसपी से की गई थी।
खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई को सस्पेंड कर दिया है। कार्यवाहक एएसआई मंडलोई पर युवक के साथ मारपीट का आरोप है। चौकी क्षेत्र के युवक को उन्हाेंने कच्ची शराब बेचते हुए दबोचा था। फिर चौकी पर लाकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ल से शिकायत की। बताया कि बड़ी रकम की उगाही के लिए चौकी प्रभारी द्वारा उसे पीटा गया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर एसपी ने तत्काल जांच बिठा दी है।
उगाही के लिये क्षेत्र के व्यक्ति से मारपीट के आरोप में सस्पेंडेट मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई ने अपने ऊपर लगे आरोप के मामले में सफाई देते हुए कहा की मेरे द्वारा अपराधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। जिससे घबराकर मेरे वरिष्ठ अधिकारियों की निगाह में मेरी छवि खराब करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल ने कहा की मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राथमिक जांच पश्चात मोरटक्का चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेजा गया है।
पूरे प्रकरण की जांच मूंदी एसडी ओपी कर रहे है। प्रतिवेदन आने पर उचित कार्रवाई की जावेगी।