टमाटर की बढ़ती कीमतें न सिर्फ आम लोगों को प्रभावित कर रही है। बल्कि अब तो लोगो के पारिवारिक जीवन पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। जिसकी एक बानगी एम पी के शहड़ोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरी के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन मे टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिली। दरअसल सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर क्या डाल दिए जो कि उनकी पत्नी को इतना नागवार गुजरा की वो नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई। जिससे अब उनके पति इस बात की शपथ ले रहा की वे कभी भी टमाटर का उपयोग नही करेंगे। यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

एम पी शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेमहौरि रहने वाले संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है। साथ ही टिफिन का भी काम करते है।जिससे लोगो के टिफिन व ढाबा के लिए खाना बनाते है। ऐसा ही दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में टमाटर डाल दिया यह बात उनकी जैसे ही उनकी पत्नी को पता चला वो आग बबूला हो गई , और नाराज होकर अपने छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई। पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई। जब संजू को टमाटर का उनके जीवन मे कितनी अहमियत है। यह बात समझ आई तो वो अब इस बात की शपथ ली कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का उपयोग नही करेंगे। यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वही इस मामले धनपुरी थाना प्रभारी संजय जैसवाल का कहना है की टमाटर के चलते पत्नी ने पति का घर छोड़कर चली जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिया ,जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया जिले में चली गई है। उसकी पत्नी को समझाइश दी गई है ,जल्द ही उसकी पत्नी वापस घर

By MPNN

error: Content is protected !!