शाजापुर की एक सरकारी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के बीच विवाद हो गया . इस छोटे विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया है कि स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने बाहरी साथियों के साथ मिलकर,  स्कूल परिसर में ही सातवीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया . इस घटना में आठवीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया .जिसे स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया .जहा बच्चे का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के बयान लिए .

प्राप्त जानकारी के अनुसार महूपुरा निवासी अजय पिता भूपेंद्र उम्र 14 वर्ष महुपुरा स्थित शासकीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल के कक्षा आठवीं में अध्ययन करता है। बुधवार सुबह स्कूल परिसर में लंच ब्रेक के दौरान उसका स्कूली बच्चे से विवाद हो गया जिसमें उक्त आरोपी बच्चे ने अजय पर चाकू से वार कर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से हड़कंप मच गया, बच्चे को चाकू मारने के बाद जिन बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया वह मौके से भाग निकले, जो बच्चा घायल हुआ उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्कूल में फिलहाल पुलिस तैनात कर दी गई है. थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि चाकूबाजी करने वाले बच्चे की पहचान हो गई है और जल्द ही मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

.

 

 

By MPNN

error: Content is protected !!