एन के मीणा की रिपोर्ट –
इंदौर से धर्मांतरण का घिनौना चेहरा सामने आया. जहाँ धर्मांतरण के लिए आठ साल के मासूम बच्चे का खतना करवा दिया गया . पीड़ित पिता ने आरोपी इलियाश कुरैशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की मेरे पुत्र का नाम मनन जैन था, आरोपी ने जिहादी मानसिकता से जबरदस्ती उसका खतना करवा दिया उसे मुस्लिम धर्म के हिसाब से रहने के लिए मजबूर किया। सरकारी जन्म प्रमाण पत्र में भी कूटरचना कर उसका फर्जी पिता भी बन गया. मेरे बेटे को जैन धर्म से बदलकर मुस्लिम धर्म में बदलकर मुस्लिम तौर तरीके और परिवेश में जीने के लिए आरोपी ने विवश किया. आरोपी ने न सिर्फ मेरे बेटे बल्कि मेरी पत्नी का भी जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया. जिहादी मानसिकता के कारण मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया।
फरियादी महेश कुमार नाहटा निवासी राजस्थान की शिकायत पर इंदौर के खजराना में रहने वाले आरोपी इलियाश कुरैशी के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468,471,मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 3, मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 4, के तहत केस दर्ज किया।
मजबूर पिता वर्ष 2018 से ही अपने मासूम बेटे और पत्नी की तलाशकर रहा था।जब बेटा और पत्नी मिले तो उन्हें मुस्लिम परिवेश में देखकर मौन हो गया। संवेदनशील मामलों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में खजराना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुए है । वही फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया .