करौंदा रेलवे स्टेशन के पास बीना झांसी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चालू है।  करौंदा रेलवे स्टेशन के पास बने पुराने भवन की खुदाई की जा रही थी . जहां पर खुदाई के दौरान बरसों पुरानी लोहे की तिजोरी मिली। जिसमें ताला लगा हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने छीनने का प्रयास किया तो ठेकेदार ने तिजोरी को डंपर में रखवा कर बीना थाने पहुंचा दिया। जानकारी अनुसार खुदाई के दौरान तिजोरी मिलने की खबर मिलने के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंच गए और  कर्मचारियों से तिजोरी की मांग करने लगे । लेकिन रेलवे की संपत्ति की बात कहकर कर्मचारियों ने तिजोरी देने से इंकार कर दिया। वही मामले को देखते हुए सुपरवाइजर ने तिजोरी को डंपर में रखवा कर बीना थाने पहुंचा दिया। कर्मचारियों ने बताया कि डंपर को लेकर जैसे ही निकले तो ग्रामीणों ने पीछा किया। लेकिन डंपर चालक ने तेज रफ्तार से निकलकर सही सलामत तिजोरी को बीना थाने के सुपुर्द कर दिया। हालांकि तिजोरी में एक कीमती सामान होने की बात कही जा रही है। मामले में थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है कि रेलवे लाइन पर काम कर रहे कर्मचारी सुरक्षा की दृष्टि से बीना थाने लेकर आए थे। जिन्हें रेल प्रशासन के सुपुर्द किया जाएगा

By MPNN

error: Content is protected !!