बीबी इतना खून नही पीती कि आप रक्तदान न करे” जैसे टाइटल से मचा बवाल।

भिंड नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे डिवायडरों पर मातृशक्ति के बारे में अपमान जनक लिखे गए स्लोगन, महिलाओं और कांग्रेस ने जाहिर की कड़ी आपत्ति।

रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए एक निजी संगठन ने भिंड नगरपालिका के साथ मिलकर शहर की सड़कों के बीचो-बीच बने डिवाइडरों पर महिलाओं के प्रति लिखवाए गए आपत्तिजनक स्लोगनों को लेकर भिंड जिले में बवाल मच गया है।

नगर में रोड़ डिवाइडर पर लिखा गया है कि-
“तब तब बीबी से रक्तदान करबायें जब जब बीबी का पारा चढ़ जाये”
“बीबी इतना खून नही पीती कि आप रक्तदान न करे”
महिलाओं के प्रति लिखे गए आपत्तिजनक स्लोगन के फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो, लोगों ने नगरपालिका के प्रति कड़ी आपत्ति जाहिर करने लगे, वहीं कांग्रेस ने सार्वजनिक तौर पर लिखे गए महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को अपवित्र रूप में प्रस्तुत करने को लेकर मातृशक्ति का अपमान बताया औऱ सीएमओ भिंड नगर पालिका को सस्पेंड करने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार से महिलाओं से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की बात कही .
जैसे ही महिलाओं को बारे में लिखे गए अपमानजनक स्लोगन सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने भिंड नगर पालिका परिषद और सीएमओ को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू किया तो आनन-फानन में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मातृशक्ति के बारे में लिखें गए आपत्तिजनक स्लोगन के बोर्डो को पुतवा दिया।

इस मामले में नगर पालिका सीएमओ भी बात करने से कन्नी काट रहे है।

By MPNN

error: Content is protected !!