डेस्क रिपोर्ट – 

शिवपुरी जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने दो वीआईपी चोरों को पकड़ा . जिनसे चोरी गए 15 सुअर जब्त  किये है . सुअर पालक संतोष कोड़े ने बताया कि पिछले 4 सालों से लगातार उनके सुअर चोरी हो रहे थे . अन्य सुअर पालको के सुअर भी चोरी हो रहे थे . जिसको लेकर सभी परेशान थे.  यह चोर ग्वालियर से इनोवा कार से आते थे ,और कार में लगभग 15 से 20 सुअर भरकर ,उनको ग्वालियर की मीट मार्केट में बेच देते थे. सूअरों की चोरी करते ये लक्झरी चोर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए .जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस को की गई थी . कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार नंबर से ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी से सौरभ कसोरिया पुत्र राजू उम्र 24 वर्ष, राजू मेवाती पुत्र संजय मेवाती उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल होने वाली इनोवा कार को भी  जब्त  किया गया है . इस गैंग की मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड सौरव बाल्मीकि की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

By MPNN

error: Content is protected !!