रिपोर्ट – अनंत माहेश्वरी
मध्यप्रदेश के खण्डवा में अपने घर से भागी नाबालिग से गैंग रेप का मामला सामने आया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने परिजनों को देख घबराई लड़की खण्डवा के ओव्हरब्रिज से नीचे कूद गई थी। जिसका उपचार खण्डवा जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उपचार पश्चात जब लड़की बोलने लायक हुई तो उसने बताया कि दो युवको ने उसे बाइक पर लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले गए। जहां उन्होंने उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया।
खंडवा में इसी हफ्ते रेलवे ओवरब्रिज से कूदने वाली एक किशोरी जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। कूदने की वजह तलाश रहे परिजन और पुलिस को किशोरी ने जवाब दिया तो वह चौंक गए। किशोरी ने बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ था।
पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी गांव के दो लड़कों ने घर आकर मुंह दबाया और मोटर साइकिल पर बैठाकर अपने गांव बिहारीपुरा ले गए, जहां एक कच्चे मकान में दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया।
मामले में थाना नर्मदानगर पुलिस ने आरोपी मनोज पिता बुक्कम भील सहित एक अन्य पर दुष्कर्म, पॉक्सो सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल ने बताया की 15 जुलाई की रात को आरोपियों ने नाबालिक को ग्राम जूनापानी से रात्रि में मुंह दबाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया। फिर ग्राम बिहारीपुरा में कच्चे मकान में दोनों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दी। फिर वे लोग पीड़िता को खंडवा लेकर गए, जहां पर वह अपने परिजन को देखकर बदहवास होकर वह रेलवे ओवरब्रिज से नीचे कूद गई थी। पीड़िता का खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। लड़की द्वारा दिये गए बयान के आधार पर गैंग रेप के दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नर्मदानगर में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में न्यायालय में पीड़िता के बयान होना बाकी है।



