एन के मीणा की रिपोर्ट –

इंदौर खजराना पुलिस ने सेक्स रैकेट पर की कार्रवाई करते हुए मनोरमा गंज बिल्डिंग से छह महिलाओं सहित दो पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया।पकड़ी गई महिलाओं में दो महिलाएं पश्चिम बंगाल की एवम अन्य चार महिलाएं आसपास की ही रहने वाली हैं।पकड़े गए युवकों के नामसरदार व आकाश बताए जा रहे है।

पुलिस जांच में महिलाओं के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री और हजारों रुपए नगद बरामद किए। पकड़ी गई महिला के पास एक मोबाइल और डायरी मिली है। डायरी मे इंदौर शहर के कारोबारी सहित कुछ नेताओं के नामों का जिक्र भी किया गया है।पुलिस पूरे मामले में पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। जिनसे सेक्स रैकेट में जुड़े और नाम सामने आ सकते है।

By MPNN

error: Content is protected !!