एन के मीणा की रिपोर्ट –
इंदौर में फिर एक बार हिंदू युवती के धर्मांतरण का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने शिकायत के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैयद इम्तियाज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने गई हुई थी । जहां कंपनी में काम करने वाले इम्तियाज से उसकी पहचान हो गई थी । उसके बाद इम्तियाज द्वारा बेटी से नजदीकियां बढ़ाते हुए जोर जबरदस्ती करने लगा और उसके धर्म परिवर्तन का दबाव के साथ ही पूरे परिवार के धर्म परिवर्तन की बात कहते हुए उसके द्वारा दो लाख रूपयों की मांग की जा रही थी । नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी तक दी गई। और ना ही मेरी बेटी से बात कराई गई । पूरे मामले में लड़की के पिता ने विजय नगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है । तो वहीं डीसीपी इंदौर अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस द्वारा इम्तियाज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के बयान अहम रहेंगे और उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जावेगी।