डेस्क रिपोर्ट-

भोपाल में मूवी केरला स्टोरी जैसा केस सामने आया है। रूममेट युवती ने छात्रा पर इस्लाम धर्म कुबूल करने का दबाव बनाया। अपने साथी को रूम पर बुलाकर छात्रा के साथ छेड़खानी करवाई।। जब छात्रा ने इसका विरोध करा तो उसे बंधक बना लिया। पुलिस ने छात्रा को मुक्त कराया। मामला जुलाई का है। अब जाकर छात्रा ने भोपाल के महिला थाने में FIR दर्ज कराई है। 22 साल की छात्रा भोपाल के पशुपालन पत्रोपाधि महाविद्यालय में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है।हरिनारायण मिश्र, कमिश्नर भोपाल ने बताया की युवती की शिकायत पर छेड़छाड़, SC/ST एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है।। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा आरोपी अभी तक फरार है।

By MPNN

error: Content is protected !!