शकील शेख की रिपोर्ट –
मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले की एक स्कूल के शिक्षक को अवैध रूप से शराब संग्रह करने और उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस शिक्षक ने स्कूल के छात्रावास के एक कमरे को अवैध शराब का गोदाम बना रखा था। इस मामले में आबकारी अमले में शिक्षक के सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है।
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर महेश्वर में चोली रोड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल इंररनेशनल स्कूल के छात्रावास के एक कमरे में रहने वाले शिक्षक सागर पिता पोपटराव सस्ते निवासी जिला सतारा (महाराष्ट्र) के कब्जे से 21 पेटी अवैध देशी मदिरा जब्त की। प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल ने आरोपी टीचर सागर को गिरफ्तार किया।जिसके खिलाफ म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है।
आरोपी सागर से पूछताछ में बताया कि यह शराब उन्हें प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी मंडलेश्वर ने लाकर दी थी। शिक्षक के बताये अनुसार उक्त प्रकरण में शामिल प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी नवालपुरा मंडलेश्वर को भी गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है। प्रदीप केवट ने बताया कि शराब मैंने और अन्य साथी जितेन्द्र पिता मुन्नालाल मकवाने ने साथ मिलकर अखिलेश पिता रमेश जायसवाल निवासी डेडगाँव से बुलवाई थी। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। कार्रवाई में जब्त अवैध मदिरा और उपयोग में वाहन का कुल अनुमानित मूल्य सात लाख चौरासी हजार पांच सौ रुपये है।