खण्डवा में कल हुई पथराव की घटना के बाद मामले को देखते हुए कलेक्टर ने धारा 144 लगा दी है।
आज हालात सामान्य है।कल रात
कहारवाड़ी में कांवड यात्रा पर हुए पथराव में भगतसिंह चौक निवासी आशीष वर्मा एवम एक नाबालिग घायल हुआ है। पथराव से तहसीलदार महेश सिंह के वाहन का साइड ग्लास फूट गया। गैराज पर खड़ी दो बाइक के हेडलाइट भी फूट गए। कहारवाड़ी क्षेत्र में दो घरों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हुए है।
एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने बताया की कुछ लोगों में विवाद हुआ था। विवाद एवम तोड़फोड़ के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।