अनंत माहेश्वरी की रिपोर्ट –

खण्डवा से नागपुर पहुंचा पिता अपने तीन वर्ष के बेटे को अगवा करके खण्डवा ले आया। जिसके बाद बच्चे की माँ की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने मध्यप्रदेश से बच्चे को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

महाराष्ट्र के नागपुर में अपने दो साथियों के साथ मिलकर बच्चे के अपहरण की वारदात की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि बच्चे का पिता है।

मध्यप्रदेश के खण्डवा निवासी अलीम पिता नईम परयानी ने अपने दो साल के बेटे मोहम्मद हुसैन का अपहरण किया। जिसकी तलाश में महाराष्ट्र के नागपुर से शांति नगर थाना पुलिस खण्डवा पहुंची। जिन्होंने खण्डवा मोघट थाना पुलिस की मदद से खानशाह वली कालोनी में अलीम नईम परयानी के घर जाकर पूछताछ की। जिसकी निशानदेही पर बच्चे को सनावद से उसकी दादी के घर से बरामद किया और दो लोगो को गिरफ्तार किया।
महाराष्ट्र में नागपुर जिले के शांति नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा सुमेर नगर की रहने वाली अक्शा इदरीश पारिख ने सात अगस्त को शांति नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई की जब वह अपने बच्चे को लेकर स्कूल से आ रही थी। तब उसकी गाड़ी को पीछे से रोककर उसका पूर्व पति अलीम नईम परयानी अपने दो साल के बेटे मोहम्मद हुसैन को उससे छीनकर ले गया। अक्शा ने बताया कि बच्चे का पीछा करके स्कूल टाईम पर ही अपहरण किया। बगैर नम्बर प्लेट की कार लेकर अपने दो साथियों के साथ नागपुर पहुंचे बच्चे के पिता अलीम नईम परयानी ने जैन मंदिर के पास उसकी दो पहियां गाड़ी को रोका और अपनी पूर्व उससे जबरजस्ती बच्चे को छीनकर सफेद रंग की कार में लेकर चले गए।
अक्शा ने रोते हुए कहा की मेरी मांग है कि मेरा बच्चा मुझे अलीम सही सलामत वापस मिले। वो क्रिमिनल माइंड है। जिससे मेरे बच्चे की जान को खतरा है। टीम खण्डवा गई है। मेरा बच्चा जल्द से जल्द वापस चाहिए।

अक्शा के अनुसार उसके पति अलीम नईम परयानी द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। यहां तक की उसे गर्भवती हालत में धक्का दे दिया था। जिससे उसकी रीड की हड्डी में फ्रेक्चर हुआ था। उसके पति से उसका तलाक हो चुका है। जिससे उसका एक बच्चा है। अब अपने बच्चे के साथ अपने माता पिता के घर नागपुर में रहती है।
उसका पूर्व पति उससे उसका बच्चा जबरजस्ती छीनकर ले गया।
महिला की शिकायत पर पुलिस थाना शांतिनगर नागपुर शहर से अपराध क्रमांक 385/23 धारा एवम भारतीय दण्ड विधान की धारा 363,506, 34 के तहत अपृहत बालक की तलाश करने महाराष्ट्र पुलिस मध्यप्रदेश के खण्डवा पहुंची। पी.एस.आई. साकरकर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने खण्डवा की मोघट थाना पुलिस की मदद से आरोपी अलीम नईम परयानी के खानशाह वली इलाके में बने घर जाकर पुछताछ की। जिसमे सनावद जिला खरगोन की लिंक मिली। जिसके बाद समस्त फोर्स सनावद जिला खरगोन पहुंची। जहा अपहृत बालक मोहम्मद हुसेन परियानी को तलाशा | यह बच्चा अपनी दादी के पास मिला । जिस लेकर खंडवा मोघट रोड थाना आए ।

इसी टीम ने अपहरण के सह आरोपी तनवीर रियाज पिता अब्दुल रियाज निवासी गुलशन नगर एवम मुक्तार अहमद पिता मुस्ताक अहमद निवासी राहतनगर गली न.04 को खंडवा से गिरफ्तार किया। इस तरह थाना मोघट रोड़ पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस बालक व मुलजिमो को साथ लेकर शांति नगर थाना नागपुर राज्य महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि घटना का मुख्य आरोपी अलीम पिता नईम परयानी अभी फरार है।

By MPNN

error: Content is protected !!