निजी काम से गई हुई थी महिला अमेरिका

मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह के कानून बनाए गए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी महिलाएं के साथ वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामले में अमेरिका से लौट रही महिला के साथ फ्लाइट में बैठे हुए एक पैसेंजर द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है जिस पर इन्दौर पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है….।

दरअसल मामला यह है कि एक महिला निजी काम से अमेरिका गई हुई थी और उसके बाद वह अमेरिका से फ्लाइट पकड़ने के बाद उदयपुर पहुंची उदयपुर से इंदौर शहर आने के लिए इंडिगो फ्लाइट से शहर में आ रही थी कि तभी महिला के पीछे वाली सीट में बैठे हुए व्यक्ति द्वारा कुछ गलत हरकत की गई। जिसका महिला ने प्लेन में भी विरोध किया और सिक्योरिटी गार्ड और अन्य प्लेन के कर्मचारियों की इसकी शिकायत की।। जिसके बाद पूरे मामले में सुरक्षा के लिहाज से महिला को समझाइए दी गई और उसके बाद जब महिला एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की है ।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच इंदौर राजेश दंडोतिया ने बताया
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही प्लेन के सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से महिला की पिछली सीट पर बैठे हुए व्यक्ति की जानकारी ली जावेगी और इस आधार पर उसे व्यक्ति को पकड़ा जाकर कार्रवाई की जाएगी ।
लेकिन कहीं ना कहीं महिलाओं के साथ रोड पर तो हमेशा हरकत सामने आती है लेकिन जिस तरह से उड़ते हुए प्लेन में अज्ञात बदमाश ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है वह प्लेन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल निशान खड़े करता है।

By MPNN

error: Content is protected !!