अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट-

खण्डवा से एक दिलचस्प खबर है। *बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना* यह पंक्तियां आपने कई बार पढ़ी होगी।
ऐसा ही एक मामला खण्डवा में सामने आया। जहां शादी किसी ओर की है। लेकिन निमंत्रण कोई और ही भेज रहा है। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई है।

हिंदूवादी नेता एवम महादेवगढ़ मन्दिर संरक्षक अशोक पालीवाल ने बेटे की शादी की सूचना फर्जी तरीके से लोगों को पहुंचाने की शिकायत मोघट थाने में की है।
उनका कहना है अनजान नंबर से उनके बेटे की शादी का आमंत्रण अवाँछित लोगो को दिया जा रहा है।

सोमवार को महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल मोघट थाने पहुंचे । यहां उन्होंने एसआइ भीमसिंह मंडलोई को मोबाइल नंबर – 8048197329 की शिकायत की। पुलिस नंबर के धारक की तलाश कर रही है।

उन्होंने बताया कि किसी महिला के द्वारा उनके बेटे के विवाह निमंत्रण का फर्जी कॉल किया जा जा रहा है। ऐसे फेक आमंत्रण से विवाह समारोह में की गई व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है।

पालीवाल ने बताया कि कोई उनके बेटे की शादी का कार्यक्रम बिगाड़ने के लिए इस तरह की हरकत कर रहा है।

गौरतलब है कि 24 नवम्बर को हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल के बेटे सोमेश्वर की शादी है। जिसके आमंत्रण पत्र पहले ही बांटे जा चुके है।

By MPNN

error: Content is protected !!