बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को धमकाने वाला गिरफ्तार

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लॉरेन्स विश्नोई गैंग के नाम से हत्या करने की धमकी देकर दस लाख रूपये की फिरौती मागने वाले आरोपी को छतरपुर पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया।
दिनांक 19/10/2023 को

बागेश्वर धाम की मेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लॉरेन्स विश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देकर ,एक दिन का समय दिया गया था । तथा जान बचाने के लिये आरोपी के व्दारा बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से दस लाख रूपये की माँग की गई थी।

जिसकी शिकायत थाना बमीठा मे अपराध क्रमांक 382/23 धारा 387,507 (भादवि ) के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्व मामला पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये एसडीओपी खजुराहो के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया गया । जिसमे
थाना प्रभारी बमीठा , उपनिरीक्षक संजय पाण्डे ,साईबर सेल प्रभारी एवम छतरपुर उपनिरीक्षक सिद्वार्थ शर्मा को शामिल किया गया।

अपराध की पृवत्ति को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय एजेंसियो को साथ लेकर विवेचना प्रारंभ की गई ।
जब अज्ञात आरोपी को अपनी धमकी का कोई उत्तर नही मिला तो उसने पुनः दिनांक 22/10/23 को धमकी भरा ईमेल करते हुए टाईम खत्म होने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा साईबर सेल के माध्यम से प्रादेशिक नोडल ऐजेसी को आवश्यरक पत्राचार कर राष्ट्रीय अनुसंधान अभिकरण के माध्यम से, छतरपुर पुलिस के इतिहास मे प्रथम बार इंटरपोल की सहायता से स्विजरलैण्ड की ऐेजेसियो से जानकारी प्राप्त कर इंटरनेट व अन्यक साक्ष्यो को एक दूसरे से जोडकर आरोपी निवासी ग्राम शंकरडीह जिला नालंदा बिहार हाल नि. कंकरबाग पटना बिहार की पहचान कर एक योग्य एवं अनुभवी पुलिस दल भेजकर आरोपी को हिरासत मे लिया गया एवं घटना मे प्रयुक्त मोबाईल को बरामद किया। आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लेख कर जप्ती एवं गिरफ्तारी की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । माननीय न्या‍यालय द्वारा न्या‍यिक अभिरक्षा मे निरूद्व किया गया ।
बागेश्वर धाम सरकार के पंडित को धमकी देने वाले आरोपी का नाम आकाश शर्मा है, जो कि टेक्नोलॉजी में काफी एक्टिव है. पुलिस का कहना है कि “23 साल का आकाश शर्मा काफी तेज-तर्रार और जालसाज है, इसके अलावा वह लॉरेन्स विश्वनोई गैंग को फॉलो करता है.

By MPNN

error: Content is protected !!