अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट-
पत्नी के छोटे कद की वजह से पति देना चाहता है तलाक..
खंडवा के महिला थाने में पहुंचा अनोखा मामला…
शिकायत लेकर थाने पहुंची पीड़िता ने कहा पति मारता है ताने .. कहता तू मेरे सामने बकरी है और में तेरे सामने ऊंट…
मध्य प्रदेश के खंडवा के महिला थाने में एक अजीब मामला सामने आया है यहां एक महिला ने अपनी कम हाइट की शिकायत लेकर थाने पहुंची और यहां पर शिकायत करते हुए उसने कहा कि मेरी हाइट छोटी होने के कारण मेरा पति मुझे तलाक देना चाहता है। मुझे सारे रिश्ते खत्म करना चाहता है। वह मुझे ताने मारता है और कहता है कि मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है। इस तरह की बातें वह मेरे सामने करता है । ना मेरा फोन उठाता है, ना मुझे घर लेने आता है, मुझसे कोई बात भी नहीं करता है। मेरे पति की बहन और मेरी ननद भी मुझे कहती है कि मेरे भाई को तू पसंद नहीं है। खंडवा जिले के ग्राम मोरदड़ की रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र निवासी ग्राम सनखेड़ा के खिलाफ ये शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया कि एक आवेदन मिला है। जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर इशू है। महिला की हाइट कम होने के कारण उसका पति उसको रखना नहीं चाहता है। पहले की शिकायत हमने सुनी है। उसके पति को भी बुलाया गया है दोनों को लीगल जो भी समझाइश काउंसलिंग होगी वह दी जाएगी। दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
छोटे कद को लेकर पत्नी ने करीब सात माह पति की प्रताड़ना सही। लेकिन एक दिन तो पति रविंद्र ने हद ही कर दी। उसने पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। उसे कहा कि वह अपने माता-पिता के घरसे जाए, अब वह उसे तलाक देगा। तब से वह अपने मायके में रह रही है। महिला थाने बेटी के साथ आए माता पिता का भी कहना है कि अब वह अपनी बेटी को उसके साथ नहीं भेजेंगे।
महिला ने कहा कि मान सम्मान के साथ पति के साथ रहना चाहती हूं। लेकिन पति उसे छोटे कद को लेकर परेशान करता है। उसने शादी के पहले झूठ बोला कि स्कूल में चपरासी की नौकरी करता है। वह कोई काम नहीं करता है। शराब पीकर उसे ताने देकर मारपीट करता है। पुलिस ने पति को थाने बुलाया है। पति को समझाकर परिवार को टूटने से बचाने का प्रयास किया जाएगा।
ऊंट और बकरी की जोड़ी के नाम से गांव में हो रहे बदनाम
काउंसलिंग के दौरान पुलिस के सामने यह बात निकलकर सामने आई कि लड़के के परिजन ने दबाव देकर उसकी शादी करवाई है। असल में लड़के को यह मलाल है कि हमारी जोड़ी ऐसी है जैसे ऊंट और बकरी की। लोग देखकर मजाक उड़ाते हैं। हम इसी से बदनाम हो रहे हैं। बहरहाल, महिला पुलिस दोनों के बीच समझाइश देकर उनका घर बसाने का प्रयास करने में लगी है।