STORY – ANANT MAHESHWARI

खण्डवा जिले के धार्मिक स्थलों से स्थायी साउंड – सिस्टम हटाने के लिए पुलिस कंट्रोल के रूम में जिला प्रशासन और पुलिस अफसरों ने बैठक ली।

*बैठक में चिलम हटाने को लेकर शहर काजी ने प्रशासन को कार्रवाई करने की बात पर चेतावनी देते हुए कहा कि कानून के अंतर्गत हमारे साथ कोई भी ऐसा व्यवहार न करे कि हमें मजबूरन सड़कों पर आना पड़े।*

बैठक में सभी धर्मों के नेताओं की बातों को सुनने के बाद एसडीएम अरविंद चौहान ने कहा कि जो शासन के नियम हैं, वह सभी पर लागू होंगे। स्थायी साउंड सिस्टम किसी भी स्थल पर नहीं रहेगा। बैठक में हमने सभी के विचार लेने के बाद बताया कि सभी को नियमों को मानना पड़ेगा।

बैठक में काजी सैय्यद कि निसार अली ने कहा दो चिलम सुप्रीम कोर्ट के नियमों में है। जिसका आप डेसीबल तय करे। पिछली बैठकों में प्रशासन ने कहा था कि हम परमिशन देंगे। लोगों ने बाकायदा आवेदन दिया।

आज प्रशासन यह कह रहा है कि आपको सारी चिलमे मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से उतारना है। मेरी आप लोगों से गुजारिश है हम सब लोग सब धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। यह नास्तिकों का देश नहीं है, धर्म के आधार पर ही यह देश चलेगा। आप डेसिबल तय कराओं, माइक के आवाज सेट कराओ
*लेकिन यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि आप यह कहो कि मंदिर, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों से चिलम के सिस्टम को हटा दो।*

इबादतगाहों से अजान, कीर्तन-भजन की आवाज को बंद करके आप नास्तिकता का सबूत दें। हम सब लोग धर्म को मानने वाले हैं। कानून के साथ चलकर प्रशासन को मदद करने वाले हैं।

By MPNN

error: Content is protected !!