स्टोरी-अनन्त माहेश्वरी
खंडवा खालवा ब्लॉक के पटाजन के हायर सेकंडरी स्कूल में बम धमाके की धमकी भरी चिट्ठी छोड़ने वाला कोई आतंकी नहीं बल्कि 12वीं का छात्र निकला। पुलिस ने बताया छात्र स्कूल का ही है। बताया जा रहा है कि वह कुंठा का शिकार है। उसके परिजन खुद उसकी हरकतों से परेशान रहते हैं। वह आए दिन अजीब हरकतें करता रहता है। हालांकि, चिट्ठी डालने का मकसद सिर्फ शरारत थी। छात्र मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है।
मामला मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का है। यहां खालवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटाजन में संचालित एक स्कूल को दिसम्बर माह के अंत मे एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। जिसमे 26 जनवरी को बम ब्लास्ट करने और प्रधानमंत्री को बम से उड़ाने की बात भी चिठ्ठी में लिखी गई थी।
28 दिसम्बर की सुबह जब स्कूल का मुख्य द्वार खोलने स्कूल स्टॉफ पहुंचा तो ताले के पास एक लिफाफा फंसा हुआ मिला। जिसे स्कूल स्टाफ ने हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य सुनील जैन को जाकर दिया ।
लिफाफे से निकली चिठ्ठी पढ़ते ही प्राचार्य के होश उड़ गए।
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हरसुद एसडीओपी सहित खण्डवा पुलिस अधीक्षक को दी। सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस अपने साथ चिट्ठी ले गई।
इस बीच पुलिस ने कुछ लोगो से पूछताछ भी की ।
वहीं इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला स्कूल से ही जुड़ा हुआ नज़र आ रहा है। किसी की शरारत भी हो सकती है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।