अनन्त माहेश्वरी की रिपोर्ट-
शनिवार रात खण्डवा पहुंची
सीबीआई की छह सदस्यीय टीम ने राम नगर इस्तिथ साईं कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहुंचकर दस्तावेज सहित अन्य जांच की।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सीबीआई से नर्सिंग कालेज फर्जीवाड़े की जांच 15 दिन में पूरी करने के आदेश दिए हैं.
इस मामले में चीफ जस्टिस रवि मलिमथ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच में 4 जनवरी को सुनवाई हुई थी.
इस दौरान सीबीआई ने 254 कॉलेजों की अंतरिम जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की थी।
खंडवा पहुंची छह सदस्यीय सीबीआई की टीम ने राम नगर स्थित सांई पेरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में भवन, शैक्षणिक सुविधा सहित स्टाफ की योग्यता की जांच की। टीम ने क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल दोनों ही प्रकार के विषयों से संबंधित महाविद्यालय एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज प्रबंधन से मांगे हैं। नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी नियमों के आधार पर भवन, प्रेक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, क्लास रूम, प्रशिक्षण और शिक्षकों एवं स्टॉफ की नियुक्ति की दस्तावेज की देर रात तक बारीकी से जांच की।
सीबीआई द्वारा जिन नर्सिंग कॉलेजों की जांच की जा रही है, वह मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर से संबंधित कॉलेज है.ये सभी नर्सिंग के डिग्री कोर्स संचालित करते हैं.
इस प्रकरण में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होना है।