बब्बू मकरानी की रिपोर्ट

अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अलीराजपुर नगर में बढ़ती चोरी के मामले को लेकर युवा कांग्रेस पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिले में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने की मांग की |

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने बताया कि नगर में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद है,जो एक के बाद एक चोरी को अंजाम दे रहे हैं। रविवार रात्रि को पुलिस थाने से मात्र कुछ ही दूरी पर पुलिस कंट्रोल रूम से जाने वाली गली , टेलेंट पब्लिक स्कूल वाली गली, जो दाहोद नाका पर निकलती है उस गली में बोलेरो वाहन चोरी और एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया |

चोरो ने किराना दुकान से सामग्री तथा कुछ नगदी रुपयों पर हाथ साफ किया। उक्त चोरी की घटना से नगरवासी चिंतित नज़र आ रहे है ।
युवा कांग्रेस ने इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। जिन्हे ज्ञापन सौंपकर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने और आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की।

By MPNN

error: Content is protected !!