दिलीप पाटीदार की रिपोर्ट –
अपने पिता के साथ बाइक से जा रहे हैं सात के मासूम की चाइनीस मांझे से गला कटने से मौत हो गई। घटना धार के हटवाड़ा चौक की है . सात साल का मासूम कनिष्क चौहान अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से मार्केट जा रहा था . रास्ते में चाइनीज मांझा गले में लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल ही गया . जिसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया , जहां से उसे भोज अस्पताल रेफर किया. जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया . जिले में चाइनीज मांझे से डॉ लोग घायल हुए है, जिनमे बच्चा व बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल है . शाम को जब बच्चा चल बसा तो उसकी मां शीतल चौहान का रो-रो कर बुरा हाल है. एसडीएम रोशनी पाटीदार ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की घटना बेहद दुखद है पिछले दस दिनों से जब्ती व सर्चिंग की कार्रवाई चल रही है। हमने चायना डोर जब्त भी की है। यह घटना बहुत दुखद है। मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को है। हमने दल गठन किए है। अब जो लोग चायना डोर का उपयोग करता हुआ पाया जाता है उस पर भी कार्रवाई होगी।
सीएसपी रविंद्र वास्कले ने कहा हमारे द्वारा जांच की जा रही है। विगत 10 दिनों से हमने कार्रवाई की है। सोमवार को मकर संक्रांति है इस पर हमारी प्लानिंग चल रही है। जिसके पास चायना डोर पाई जाती है उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
