बब्बू मकरानी की रिपोर्ट-

अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में हुए करोड़ों रुपये के ग़बन मामले में पुलिस ने आज मुख्य आरोपी कमल राठौड़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिक ।
आरोपी क़रीब दो माह से फ़रार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर दस हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।

गौरतलब है की कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के खंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़ पर आरोप है कि उसने वर्ष 2018 से 2023 के बीच क़रीब 20 करोड़ से ज़्यादा की राशि अपने और अपने रिश्तेदारों के बैंक खातो में ट्रांसफ़र की है।

संचालक कोष एवं लेखा की टीम ने मामला संज्ञाओं में एंड के बाद इसकी जाँच कर आरोपी के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद ज़िला कोषालय अधिकारी की शिकायत पर कमल राठौड़ सहित कुल छह आरोपियों के ख़िलाफ़ कट्ठीवाड़ा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई थी। इनमें से पांच आरोपियों को कोर्ट से अग्रिम ज़मानत मिल चुकी है और मुख्य आरोपी कमल की ज़मानत ज़िला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी थी। अलीराजपुर कोर्ट से ज़मानत ख़ारिज होने के बाद आरोपी फ़रार रहते हुए हाई कोर्ट से ज़मानत के लिए प्रयासरत था। इसी बीच अलीराजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए पहुँचा है। पुलिस की साइबर टीम ने आरोपी की लोकेशन पर लगातार नज़र बनाए रखी और आरोपी कमल राठौड़ को पुष्कर से गिरफ़्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रकरण दर्ज होने के बाद से लगातार फरार था और अपनी लोकेशन बदल रहा था। लेकिन साइबर टीम और मुखबीर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि आरोपी पर पुलिस ने धारा 409, 420 सहित आईटी एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसी के साथ पुलिस उन लोगो से भी पूछताछ कर रही है जिनके बैंक ख़ातो में आरोपी कमल ने ग़बन की राशि ट्रांसफ़र की थी।

By MPNN

error: Content is protected !!