आरटीआई के नाम पर धमकाने वाले एनजीओ संचालक के खिलाफ मामला दर्ज।

खण्डवा की सिंधी कॉलोनी के गली नम्बर चार में किराने की दुकान संचालित करने वाले सज्जन जिसका नाम हरीश तोतलानी है। महाशय पर आरोप है कि यह अपने आप को पत्रकार और वकील बताते है।
जिन्होंने आरटीआई में व्यवसायी राजेश परचानी की जानकारी मांगी। जिसके एवज में पांच लाख रुपयों की डिमांड करने की
शिकायत राजेश परचानी जी ने मोघट रोड़ थाना में की है।
बताया यह भी जा रहा है कि जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

किराना व्यवसायी ओर परचून व्यवसायी संस्था के पूर्व अध्यक्ष राजेश परचानी ने मोघट थाना रोड़ में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमे लिखा की मैं माधवनगर में रहता हूं तथा गोदरेज कंपनी का ट्रेडिंग का काम करता हूं व गिट्टी खदान का व्यवसाय भी है। मेरे समाज का हरीश तोतलानी पिता दौलतराम तोतलानी जाति सिधी निवासी सिधी कालोनी का मेरी गिट्टी खदान एवं दुकान के संबंध में आरटीआई लगाया है। और बिना वजह मुझे परेशान कर रहा है ।आज दिनांक 20/01/24 को सुबह करीबन 9.30 बजे मेरे घर के पास मुझे हरीश तोतलानी ने बोला कि मैं तेरा व्यवसाय बंद करवा दूंगा कहकर मुझे गंदी-गंदी मां बहन की गालिया देने लगा, मैने उसे गालिया देने से मना किया तो उसने मुझे बोला कि घर से बाहर मत निकलना नहीं तो मैं तुझे मरवा दूंगा कहकर जान से मारने की धमकी दी. और हरीश तोतलानी मुझे तीन दिन से परेशान कर रहा है। मोबाईल फोन पर भी फोन लगाकर धमका रहा है। और मुझे कह रहा है कि समझौते पर मुझे 5 लाख रूपये चाहिये।

सिंधी समाज के वाट्सएप ग्रुप में हरीश तोतलानी की फोटो के साथ यह मैसेज वायरल हुआ था।

वायरल मैसेज इस प्रकार है
आजकल समाज के अंदर एक नया दलाली का प्रचलन चालू हो गया है आज हमारे आदरणीय समाजसेवी काका श्री राजेश भाई परचानी जी को हरीश भाई तोतलानी जी के द्वारा
एक आरटीआई के संबंध में समझौता करने के बाबत पैसे की डिमांड की गई एवं उन्हें निपटने की भी धमकी दी गई जिसकी शिकायत आदरणीय समाजसेवी राजेश काका द्वारा मोघट थाने में दर्ज कराई गई है समाज का बंधु होने के नाते इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती यह अत्यंत शर्मनाक है।

जब इस मामले में हरीश तोतलानी से पूछा गया तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि वह जागरण नाम का एनजीओ संचालित करते है। उन्होंने कोई राशि नही मांगी। आरटीआई लगाकर वह गरीबो को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे है। यह बात स्पष्ठ नही कर सके की राजेश परचानी के ख़िलाफ़ लगाई आरटीआई से किस गरीब को न्याय दिलाना चाहते है।

मोघट थाने में दर्ज शिकायत की जांच राजेश यादव कर रहे है। जांच पश्चात सच्चाई सामने होगी।

By MPNN

error: Content is protected !!