महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने किया ध्वजारोह।

गणतंत्र दिवस पर खण्डवा नगर पालिका निगम की महापौर एवं शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती अमृता अमर यादव ने नगर निगम प्रागंण में ध्वजारोहण कर, शांति एवं समृद्धि व एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा । तत्पश्चात राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ।

गणतंत्र दिवस पर निगम के आजाद भवन में हुये कार्यक्रम में महापौर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने भाजपा परिवार की ओर से एवं निगम परिषद अध्यक्ष
अनिल विश्वकर्मा ने भी इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को बधाई प्रेषित की।
कार्यक्रम में महापौर के साथ उपस्थित अतिथियों द्वारा इस अवसर पर नगर निगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जिसमे स्टेनो शाखा से वाहन चालक शरद चिरकटे, दीपक मुदीराज, कृष्णाबाई, राकेश कलम उपयंत्री, आरिफ बेग, शिवबक्श शुक्ला, प्रधानमंत्री आवास योजना से विराज यादव, अखिलेश राजपुत, उद्यान विभाग से इंदर मंडलोई, विवेक बाथम, जल विभाग से प्र. सहायक यंत्री राजेश गुप्ता, अनुज मिश्रा, प्रेम यादव, हरिप्रसाद, यांत्रिकी विभाग से फाजिल राजा, संजय खरटे, पारस जैन को सम्मानित किया।
वहीं सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोगालिया के चन्द्रप्रकाश शर्मा अग्निशमन अधिकारी, अवनिश कुमार कनिष्ठ अभियंता, हेमंतसिंह फायरमेन, ओमप्रकाश फायरमेन को घासपुरा में हुये अग्निकांड को कुशलतापूर्वक काबू करने पर प्रमाण पत्र दिया गया।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से राकेश कटारे, दिलीप चौहान, स्वच्छता विभाग से जाकिर अहमद, धीरज दवे, अजय पटेल, के साथ ही जनसंपर्क विभाग से अश्विनी कुमार वर्मा, बग्गा, श्रीमती भारती हिंडोरे, को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

गुरुगोविंदसिंह स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में नगर निगम के स्वच्छता निरीक्षक मनीष पंजाबी, भुवन श्रीमाली को स्वच्छता सर्वेक्षता 2023 में ओ डी एफ प्लस हेतु पुरुस्कृत किया गया।

घासपुरा फायरमेन अमित विशपुते एवं जे. सी. बी. चालक श्री जितेन्द्र लिकोलिया को घासपुरा में हुई गैस टंकी गोडाउन में लगी आग को नियंत्रित करने हेतु पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य राजेश यादव सोमनाथ काले, पार्षद विजय यादव, फरीद खान, सादिक बाठियां, पार्षद श्रीमती सुधा नितीश बजाज, पार्षद स्वाती सुधीर साकल्ले, श्रीमती रोशनी गोलकर, पार्षद श्रीमती काजल यादव सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन उपायुक्त जाकिर जाफरी ने किया। कार्यकम में निगमायुक्त निलेश दुबे ने गणतंत्र दिवस पर अपनी ओर से सभी को बधाई देते हुए सभी का आभार माना।

By MPNN

error: Content is protected !!