खण्डवा के पदमकुण्ड वार्ड में हुए दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की जान चली गई।
घटना पदम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमकुण्ड के पास की बताई जा रही है।
गणतंत्र दिवस पर स्कूल की छुट्टी होने की वजह से दुबे कॉलोनी खण्डवा का रहने वाला पांच वर्षीय बच्चा अस्लीम खान पिता अमजद खान पदमकुण्ड के पास खाली मैदान में अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। तभी तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि बाईक पर तीन युवक सवार थे। जिनके पास शराब की पोटली होना भी बताई जा रही है। मृतक बालक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें समय पर एम्बुलेंस नही मिली। बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे उचित उपचार हेतु इन्दौर रेफर किया गया था।
बच्चे के पिता अमजद खान ने बताया की थाने के ठीक पीछे घटना में बाइक क्रमांक mp 12 mh 7801 डिस्कवर पर तीन लोग सवार थे। जो बच्चे को रगड़ते हुए दूर तक ले गए थे।
घायल बच्चे को मोहल्ले वालों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली। परिजनों की मांग है की बाईक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जावे।