गत रात्रि खण्डवा जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईखेडा के तीन मकानों में भीषण आग लग गई। जिससे तीन मकान तो जलकर खाक हो गए। हालांकि कोई जनहानि नही हुई। लेकिन मकान में रखा उपयोगी सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
मोहनसिंह पिता रूपालसिंग, रमेश पिता बुधा तथा बुधा पिता रूपालसिंग निवासी ग्राम भिलाईखेडा के मकान जलना बताये जा रहे है।
एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर के अनुसार प्रारम्भिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। पिपलोद थाने में आगजनी का मामला दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।
वही राजस्व का अमला भी गांव पहुंचकर नुकसानी का आकलन करेगा।